एमएसीटी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत को देखते हुए सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को जल्द न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांगता प्रमाण पत्र के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 12 से अधिक सड़क दुर्घटना के घायलों ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाए। 13 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एमएसीटी न्यायाधीश प्रीति नायक ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व न्यायालय में सड़क दुर्घटना में घायल दिव्यांग पीड़ितों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड के माध्यम से बनवाए गए हैं। जिससे उनके प्रकरणों का न्यायोचित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का ध्येय पीड़ित पक्षकारों को जल्द सस्ता, सुलभ और सरल न्याय उपलब्ध कराना है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र होने पर लगाए गए शिविर के दौरान न्यायाधीश प्रीति नायक ने अधिवक्ताओं से भी कहा कि वह अपने प्रकरणों का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराएं। प्रमाण पत्र शिविर के दौरान बीमा कंपनी की ओर से अतुल कुमार भार्गव, अशोक मोदी, नितिन मोदी, रविंद्र मोदी, प्रेम नारायण पाराशर, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सत्येंद्र सिंह जादौन, भंवर सिंह राजपूत, नरेंद्र कुशवाहा, राजवीर भारती, हरिओम शर्मा, गौरव शर्मा, मनीष जैन, साबिर खान, हारुण खान, अमित शर्मा, राजकुमार शर्मा, दीपेंद्र मीना मौजूद रहे।