सीकर| लोसल स्थित शेखावाटी इंटरनेशनल एकेडमी के पूर्व छात्र अनिल बिजारणिया पुत्र चन्द्र सिंह का आईसीएआई द्वारा घोषित सीए फाइनल में चयन होने पर खुशी की लहर छा गई। अनिल खूड़ निवासी है। संस्था के चेयरमैन बीएल रणवां व निदेशक जितेंद्र रणवां ने छात्र एवं उनके परिवार को बधाई दी।