194 1720712316668ffc7ca263a 01 4DgolJ

श्रीगंगानगर| राजकीय महाविद्यालय हिंदुमलकोट में ‘पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं’ का संदेश देते हुए छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। स्टाफ व विद्यार्थियों ने पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया। आर्ट ऑफ लिविंग के डॉ. राजीव शर्मा एवं भवन निर्माण एजेंसी के एईएन विनोद स्वामी के सहयोग से यहां पौधरोपण किया गया। प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति सरीन ने बताया कि तृतीय वर्ष की नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं। प्रथम वर्ष में आवेदन तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई है। इस अवसर पर सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्या अमनदीप कौर भी उपस्थित थीं। इस कॉलेज के नए भवन का लोकार्पण राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शीघ्र ही किया जाना प्रस्तावित है।

By

Leave a Reply