बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के अंतर्गत टीचर्स के पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। बीएचयू द्वारा सेंट्रल हिंदू बाॅयज स्कूल, सेंट्रल गर्ल्स स्कूल और श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय स्कूल में प्रिंसिपल, टीजीटी,पीजीटी और अन्य शिक्षक पदों पर भर्ती निकली है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई तय की गई थी।
वैकेंसी डिटेल्स :
- प्रिंसिपल : 3 पद
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर : 9 पद
- टीजीटी : 29 पद
- प्राइमरी टीचर : 7 पद
- कुल पदों की संख्या : 48
इन विषयों के लिए होगी भर्ती :
- इंग्लिश
- हिंदी
- हिस्ट्री
- मैथ्स
- ज्योतिष
- वेद
- व्याकरण अध्ययन
- साहित्य
- उर्दू
- दर्शनशास्त्र
आयु सीमा :
अधिकतम 40 साल।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री, कंप्यूर नॉलेज, वर्क एक्सपीरियंस
फीस :
- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 1000 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला : नि:शुल्क
सैलरी :
- प्रिंसिपल : 78,800/- (78,800-2,09,200)
- पीजीटी : 47600/-(47600–1,51,100)
- टीजीटी : .44,900/- (44,900-1,42,400)
- पीआरटी : 35400/- (35400-1,12,400)
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करके मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करके ऑनलाइन फॉर्म जमा करें।
ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन :
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी इस पते पर भेजना होगी :
रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेल
होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी – 221005 (U.P.)