dn109923912v v52740 manual ULiuj9

भास्कर न्यूज | कोटा बोरखेड़ा इलाके में स्थित आदित्य आवास कॉलोनी में एक सूने मकान में रविवार को चोर घुस गया। वह सामान समेट रहा था। इसकी पड़ोस में रहने वाली महिला को भनक लग गई। महिला के पति डीएसपी हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची और चोर को पकड़ लिया। आदित्य आवास कॉलोनी निवासी किरन चितले बेटे के पास जयपुर रहती हैं। वे कोटा आती-जाती रहती हैं। रविवार दोपहर इस मकान में पानी चलने की आवाज आ रही थी। वहीं, मकान में हलचल भी महसूस हुई। पड़ोस में डिप्टी एसपी तरुणकांत सोमानी का मकान है। सोमानी ने बताया कि पत्नी ने उन्हें बताया कि मकान में लाइट जली हुई थी लेकिन जब आंटी को आवाज दी तो लाइट बंद कर ली। मैंने उन्हें निगरानी रखने को कहा और मैं घर पहुंचा। बोरखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। रसोई की खिड़की की जाली से अंदर जाकर चोर को पकड़ लिया। चोरी मकान में सुबह घुसा था। लोगों ने पहचान लिया चोर, यह कहीं वो ही तो नहीं बजरंग नगर के श्री राम विहार में कुछ ​दिनों पहले चोरी हुई थी। महेश कुमार गोयल ने बताया कि चोर मकान से सारे तार खोलकर ले गए। एसी में लगने वाले तांबे के तार चुरा लिए। करीब 2 लाख रुपयों के तार और अन्य सामान चुराए। वारदात कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस को सबकुछ बता दिया था, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। गोयल का कहना है कि जो चोर रविवार को पकड़ा गया और जिसका फोटो सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ, वो वहीं चोर है, जो उनके घर आया था।

By

Leave a Reply