3 1720588492 TpHFqS

राजसमंद में सरकारी स्कूल के बच्चों को नोट बुक वितरण कर बच्चों को प्रोत्साहन दिया गया।जिले के कुंवारिया कस्बे के पास लापस्या ग्राम पंचायत के दौलपुरा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों को भामाशाह द्वारा नोट बुक वितरित की गई। स्कूल में कुरज के राजेश कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों काे स्कूल के लिखित कार्य के लिए नोट बुक का सेट वितरित किया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान लालूराम खटीक ने भामाशाह का तिलक लगाकर, इकलाई ओढाकर स्वागत किया व इस पुनीत कार्य पर उनका आभार व्यक्त किया। सरकारी स्कूल के बच्चों को जब नोट बुक का सेट मिला तो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। इस दौरान भामाशाह ने उपस्थिति सभी छात्रों को आगे तक पढाई कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन करने की बात कही। नोट बुक वितरण के दौरान सत्य प्रकाश वैष्णव, विमला शर्मा, पवन कुमार एवं सोनल, सुवालका व स्कूली छात्र मौजूद रहे।

By

Leave a Reply