जयपुर | राजस्थान पेंशनर समाज, मालवीय नगर का स्थापना दिवस रविवार को सेक्टर 5 स्थित सामुदायिक विकास केंद्र में मनाया गया। मुख्य संरक्षक प्रेम शंकर सुमन तथा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ व भाजपा नेता सुमन शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर व जीके मीना ने कहा कि पेंशनर्स को चिकित्सा व पेंशन सहित अन्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों, इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। ट्रेजरी ऑफिसर लेखराज मीना ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। हरिचरण सिंघल तथा सचिव प्रीतम दास अरोड़ा ने बताया कि इस दौरान 75 से अधिक आयु के पेंशनर्स, भामाशाहों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।