cf851dd1 6fe2 4c92 8ed0 16023fbd21db 1750519558939 PHa6pj

रामबाग स्थित सुबोध महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे। योग गुरु अजय नामा ने विभिन्न आसनों और प्राणायामों का प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्राओं को योग का अभ्यास कराया। महाविद्यालय के संयोजक डॉ. राकेश हीरावत ने कहा कि योग भारत की विश्व को अनुपम भेंट है। उन्होंने इसे वर्तमान समय में प्रासंगिक बताया। प्राचार्या डॉ. स्वाति जैन ने कहा कि योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक शांति और संतुलन प्रदान करता है। उन्होंने छात्राओं को योग में करियर बनाने का सुझाव दिया। उप प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा ने योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बिना विशेष संसाधनों और दवाइयों के भी योग से स्वास्थ्य उत्तम रखा जा सकता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. नेहा वार्ष्णेय और स्वयं सेविकाओं का योगदान रहा।

Leave a Reply