गोविंदगढ़ के ढोंढ़सर क्षेत्र में एक थार गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना बुधवार रात 10 बजे की है। सूचना मिलने पर एंबुलेंस और गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार कार सवार झुंझुनूं से टोंक निवाई की ओर जा रहे थे। इस दौरान गोविंदगढ़ के पास आगे चल रही एक थार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई। कार में सवार जितेंद्र कुमार और विकास कुमार घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को गोविंदगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में थार गाड़ी द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की पुष्टि हुई है। इस कारण पीछे से आ रही कार नियंत्रित नहीं हो पाई। थार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।