0581ff4c 2336 4c4d 8b47 2e3be7c239ca1708521293 1751295211 0t3lyo

राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग की ओर से मुख्य अभियंता कमल प्रकाश वर्मा को अजमेर डिस्कॉम का एक साल के लिए प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (पूर्णकालिक) नियुक्त किया है। संयुक्त सचिव की ओर से इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए है। पहली पोस्टिंग कोटा थर्मल में बता दें कि वर्मा अजमेर, जयपुर व जोधपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी भी रहे है। इनकी पहली पोस्टिंग कोटा थर्मल पावर में रही। वर्मा ने रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, कुरुक्षेत्र (अब NIT कुरुक्षेत्र) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि प्राप्त की। वर्मा वर्तमान में भी 21 फरवरी 2023 से अजमेर डिस्कॉम के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक के पद पर कार्य कर रहे है। पढ़ें ये खबर भी… घर वाले सोते रहे और लाखों के जेवरात चोरी:नशीला पदार्थ सुंघाकर वारदात करने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी अजमेर के लोहागल रोड पर जीवन मंदिर कॉलोनी के निकट एक मकान में घुसे चोर मकान मालिक के परिजन की मौजूदगी में लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। आशंका है कि चोरों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर वारदात अंजाम दी। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने एफएसएल टीम से मौका मुआयना कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply

You missed