जयपुर को दिल्ली से जोड़ने वाले 67 किमी लंबे बांदीकुई-जयपुर फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर ट्रेफिक का ट्रायल रन बुधवार को शुरू कर दिया गया है। बुधवार सुबह 8 बजे दौसा जिले के भेडोली और खुरी गांव स्थित इंटरचेंज से वाहनों की एंट्री शुरू की गई। जहां नेशनल हाईवे प्राधिकरण और निर्माण कंपनी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि ये एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद जयपुर से दिल्ली महज तीन घंटे में पहुंच जाएंगे। इस साथ ही जगह-जगह मिलने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। अभी ट्रायल रन के दौरान टोल नहीं लिया जाएगा। 1368 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
जयपुर-बांदीकुई के बीच 1368 करोड़ की लागत से 67 किमी एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है। इससे दिल्ली की दूरी 20 किमी कम हो जाएगी और दिल्ली सिर्फ तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा, जबकि अभी साढे 3 से 4 घंटे का वक्त लग रहा है। जयपुर से बांदीकुई पहुंचने में भी सिर्फ 30 मिनट ही लगेंगे। यही नहीं वाया दौसा एक्सप्रेसवे पर आवाजाही करने वाले वाहन भी अब जाम में फंसे बिना बगराना से ही सीधे जयपुर और दिल्ली के लिए जा सकेंगे। उतरने-चढ़ने के लिए 5 पाइंट
जयपुर और बांदीकुई के बीच उतरने-चढ़ने के 5 इंटरचेंज पॉइंट बनाए गए हैं। इंटरचेंज से वाहन एक्सप्रेस-वे पर चढ़-उतर सकेंगे। इसके लिए कानोता-बगराना टोल, नायला, जमवारामगढ़ रोड पर लालवास-सुंदरपुरा, सैंथल रोड पर खुरी खुर्द, बांदीकुुई के पास भेड़ाेली में इंटर चेंज बनाए गए हैं। बांदीकुई जाने के लिए भेड़ोली पर उतरना होगा। वहीं श्यामसिंहपुरा इंटरचेंज से वाहन सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे। 12 फीट ऊंचाई, रेस्ट एरिया में सुविधाएं
बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की ऊंचाई 10 से 12 फीट है ताकि कोई जानवर नहीं आए और दुर्घटनाओं काे राेका जा सके। हर 20 किमी पर रेस्ट एरिया में रेस्टोरेंट, मैकेनिक, पेट्रोल पंप और होटल-गेस्ट हाउस की सुविधाएं मिलेंगी। हाइवे पर लगातार पेट्रोलिंग वाहन गश्त करेंगे, साथ में सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगा। एनएच 21 पर कम होगा ट्रैफिक दबाव
अभी जयपुर से दिल्ली जाने के लिए वाहनों को नेशनल हाईवे 21 से दौसा होकर भांडारेज इंटरचेंज होते हुए एक्सप्रेसवे पर जाना पड़ता है। इससे जयपुर-दौसा के बीच 65 किमी में ट्रैफिक का दबाव हाेने से आने-जाने में ज्यादा टाइम लगता है। जबकि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे का निर्माण होने के बाद दौसा-जयपुर के बीच एनएच 21 पर ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।

Leave a Reply

You missed