अलवर शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह सात बजे से 8 बजे के बीच मानसून की पहली अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा शहर में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। नालों के उफान से पानी सड़क पर आ गया। गायत्री मंदिर रोड पर गायत्री कॉलोनी, एसपी ऑफिस के पास सरकारी कवार्टर सहित कई जगहों पर घरों में पानी भर गया। महिला थाना परिसर में करीब एक फीट पानी जमा हो गया। यहां आस-पास की दुकानों के अंदर पानी भर गया। गायत्री मंदिर रोड पर घरों में भरा पानी अलवर शहर में बस स्टैंड , होपसर्कस के आस-पास के बाजारों में दो फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया। बिजली घर चौराहा, अम्बेडकर सर्किल, काली मोरी और एसएमडी सर्किल पर सड़क पानी-पानी हो गई। पानी में कई वाहन बंद हो गए। कई बाइक पानी में डूब गई। गायत्री मंदिर रोड पर घरों में पानी भर गया। सामान पानी में तैरता नजर आया। बच्चे को गोद में लेकर पानी के बीच आई महिला कला कॉलेज से एरोड्रम रोड पर करीब ढाई से 3 फीट पानी भर गया। यहां बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन और चौपहिया वाहन पानी में बंद हो गए। लोग अपनी गाड़ियों से उतरकर पानी के बीच से पैदल चलकर निकले। यहां पानी के बीच एक महिला गोद में बच्चे को लेकर आती नजर आई। अलवर में कहां कितनी बारिश अलवर में 80, जयसमंद 16, सोडावास 52, रामगढ़ 45, लक्ष्मणगढ़ 42, कठूमर 38, मालाखेड़ा 29, बहादरपुर में 21 मिमी बारिश हुई है। हालांकि अलवर शहर के आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से खेतों में पानी भर गया। कई जगहों पर खेत भी लबालब हो गए। अलवर शहर में आज बारिश के बाद भरा पानी, फोटो देखिए- यहां पहुंच गए शहर के लोग मस्ती करने