c29a5ab5 9bb9 4a3b a395 38546453c410 1721185326978 LeOzId

सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार के कालाबाजारी मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने 1 साल से फरार चल रहे एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर और भी कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। इस मामले में करीब आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिसमें ठेकेदार और शिक्षक भी शामिल थे। अरनोद पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल ने बताया कि 1 साल पहले 1 मई 2023 को उच्च अधिकारियों को सूचना मिली थी कि प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में भेजे जाने वाला निशुल्क दूध पाउडर, पोषाहार, सैनेटरी नैपकिन, गेहूं दलिया, मुरमुरे आदि लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहे हैं। ठेकेदारों और शिक्षकों की मिलीभगत से इनका अवैध भंडारण कर इनकी कालाबाजारी की जा रही है। इस पर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी। जिसमें बड़ी मात्रा में पोषाहार, सैनेटरी नैपकिन, दूध पाउडर आदि बरामद हुए थे। इस मामले में पुलिस ने करीब 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था। धमोतर थाने में दर्ज कालाबाजारी के इस प्रकरण में दूधली टांडा निवासी राकेश लबाना तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।

By

Leave a Reply