प्रतापगढ़ में आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की ओर से मंगलवार को मिनी सचिवालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय मजदूर संघ से जुड़े इस संगठन ने केंद्रीय बजट 2025-26 में कर्मचारियों को राहत न मिलने पर नाराजगी जताई। जिला अध्यक्ष भगवती देवी शर्मा ने कहा कि बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों के मानदेय में वृद्धि नहीं की गई। इससे देश की 35 लाख कार्यकर्ता बहनें निराश हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार इन कर्मियों से अनेक कार्य तो करवाती हैं, लेकिन सामाजिक सुरक्षा और मानदेय बढ़ोतरी में उदासीनता दिखाती हैं। प्रमुख मांगों में 2018 के बाद से लंबित मानदेय वृद्धि को 18 हजार रुपए प्रति माह करने की मांग शामिल है। साथ ही सभी मानदेय कर्मियों को समान वेतन और सेवानिवृत्ति पर 5 लाख रुपए की एकमुश्त राशि देने की मांग भी की गई। जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इन मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

By

Leave a Reply

You missed