20 1721400280669a7bd869f66 fa 7b8plB

सिटी रिपोर्टर | जोधपुर जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने जेडीए आयुक्त के साथ उद्यमियों से संवाद किया। पौधरोपण के बाद कलेक्टर गौरव अग्रवाल और जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी ने बीएआरसी द्वारा निर्मित नवीन तकनीक युक्त टेक्सटाइल अपशिष्ट ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। इस मौके पर उद्यमियों की समस्याओं को सुना गया और कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कमेटी गठित की जाएगी। जेआईए अध्यक्ष एनके जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों के समक्ष कई चुनौतियां हैं। कई उद्योग तो लुप्त होने की कगार पर हैं। नए औद्योगिक क्षेत्रों से नौकरियां पैदा करने की संभावनाएं हैं। इन चुनौतियों से उद्योग तभी निकल सकता है जब नए उद्योग स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाए। इसके लिए सरकार कम कीमत पर भूमि उपलब्ध करवाएं। एमएसएमई 2024 नीति का निर्माण नए निवेश वाले क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए बनाई जाए। भूमि की अनुपलब्धता, अत्यधिक कीमतें, निर्माण की उच्च लागत बुनियादी बाधा है, इसे दूर किया जाए। राजस्थान निवेश नीति 2019 एवं 2022, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना, नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, औद्योगिक क्षेत्रों से प्रतिष्ठानों का स्थानांतरण, एक उत्पाद एक जिला थीम पर औद्योगिक विकास, पचपदरा रिफाइनरी परियोजना, डिस्कॉम सौर ऊर्जा एवं नीतियां, पर्यावरण नियंत्रण और नीतियां एवं अपशिष्ट से आय करने वाले उद्योग स्थापित करने के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। गैर प्रदूषणकारी उद्योगों को भूमि उपलब्ध करवाने का प्रयास होगा कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि गैर प्रदूषणकारी उद्योगों को भूमि उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उद्यमियों की सभी शंकाओं और समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा। जेआईए पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार संचेती, अंकुर अग्रवाल, राहुल धूत, अनुराग लोहिया, रीको बोरानाडा सीनियर डीजीएम विनीत गुप्ता, रीको जोधपुर इकाई प्रभारी कुलदीप दाधीच, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जोधपुर क्षेत्रीय अधिकारी शिल्पी शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र जोधपुर महाप्रबंधक एसएल पालीवाल, पूजा मेहरा, राधेश्याम सोनी, डॉ. वीरेंद्र कुमार, सोहनलाल जैन, किशनलाल गर्ग, प्रकाश संचेती, एसएन भार्गव, देवेंद्र सालेचा, दामोदर दास लोहिया, आशाराम धूत, प्रकाश जीरावला, अशोक बाहेती सहित कई उद्यमी मौजूद ​थे।

By

Leave a Reply

You missed