उदयपुर में 5, 6 और 7 जुलाई को तीन दिवसीय सुकून हेल्थ मेला का आयोजन फील्ड क्लब, में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। इसमें एक ही छत के नीचे एलोपैथी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया जाएगा। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की ओर से आयोजित होने वाले शिविर में अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी और संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी होगी। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्षा डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि 70 वर्ष की आयु तक के प्रत्येक व्यक्ति के लिए एकीकृत चिकित्सा, मानसिक परामर्श तथा जीवनशैली उपचार की सम्पूर्ण सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि परियोजना सुकून के अंतर्गत यह प्रथम प्रयास है, जिससे गर्भधारण से लेकर वृद्धावस्था तक, जीवन के प्रत्येक चरण के लिए आवश्यक विशेषज्ञों को एक ही मंच पर एकत्रित किया जा रहा है। वह भी संपूर्णता की सोच के साथ। इस आयोजन में अलग-अलग चिकित्सा पद्धति के करीब 50 से ज्यादा डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी, जो इस तीन दिवसीय सुकून हेल्थ मेले में आने वाले लाभार्थियों को परामर्श देंगे। सचिव कविता बल्दवा ने बताया- हर आयु-वर्ग एवं मानसिक स्थिति के अनुरूप विशेष परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ, बाल मनोवैज्ञानिक, स्कूल परामर्शदाता, डिजिटल व्यसन मुक्ति एवं भावनात्मक जागरूकता कार्यशाला, किशोर रोग चिकित्सा, यौन शिक्षा, करियर मार्गदर्शन आदि के विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। विजय लक्ष्मी गलुंडिया ने बताया- 60 साल से ज्यादा आयु के नागरिकों के लिए दवा-रहित उपचार प्रणाली के माध्यम से आराम एवं आत्मिक संतुलन प्राप्त करने की विशेष व्यवस्था की गई है, जैसे प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, वृद्धजन परामर्श, दीर्घकालिक पीड़ा प्रबंधन चिकित्सा आदि है। डॉ. सीमा सिंह भाटी ने बताया- परियोजना की मूल भावना यही है कि जहां दवा अनिवार्य हो, वहां योग्य चिकित्सकों से उपचार हो परन्तु जहां केवल जीवनशैली परिवर्तन, ध्यान या समग्र चिकित्सा से राहत संभव हो, वहां दवा से परे भी समाधान खोजे जाएं। इस दौरान सुषमा कुमावत, स्नेहा के शर्मा, कुसुम मेहता सहित रोटरी मीरा की सदस्याएं मौजूद रही।