315 17512942666862a13a413a0 5c9cc8dcc5fb4356a71bc1aa2931970b ByJsiF

बीकानेर| चार्टर्ड एकाउंटेंट्स-डे 2025 के अवसर पर सोमवार को बीकानेर शाखा की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आत्म-प्रेरणा, सकारात्मक सोच और सतत प्रयासों की दिशा में मार्गदर्शन देना रहा। मुख्य अतिथि डिविजनल रेल मैनेजर डॉ. आशीष कुमार ने विद्यार्थियों को न केवल ईमानदारी और मेहनत के मूल्यों पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि सीए सुधीश शर्मा रहे। मुख्य वक्ताओं में जयपुर से सीए योगेश कुमार जांगिड़ एवं डॉ. पुष्पा शर्मा ने दो प्रेरक विषयों पर विचार साझा किए। सीए हेतराम पूनिया, अभय शर्मा एवं राजेश भूरा ने वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply