झुंझुनूं | एसीआई के सिद्धार्थ मोरवाल पुत्र संजय मोरवाल का आईआईटी गुवाहाटी के लिए चयन होने पर संस्थान में सम्मान किया। फाउंडेशन हैड विजय सैनी ने बताया कि सिद्धार्थ ने ऑल इंडिया 3877वीं रैंक हासिल कर बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग ब्रांच में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस दौरान सिद्धार्थ के पिता ने इस सफलता का श्रेय संस्थान के निदेशक मनोज शर्मा, विकास शर्मा व फेकल्टी को दिया है।