ezgifcom resize 48 1724058767 dlZ9Z3

टेक कंपनी ओप्पो ने मिड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ओप्पो A3 5G लॉन्च किया है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 45W सूपरवूक चार्जिंग और 5100mAh बैटरी से लैस है। ओपो A3 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। यहां इसकी कीमत 15,999 रुपए है। बायर्स के लिए स्मार्टफोन आज से ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अवेलेबल हो गया है। भारतीय बाजार में 20 हजार से कम बजट वाले सेगमेंट में स्मार्टफोन का मुकाबला वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G, वीवो Y58 5G, इनफिनिक्स नोट 40 5G और हाल ही लॉन्च ओप्पो A3 प्रो से होगा। ओप्पो A3 5G: स्पेसिफिकेशन्स

By

Leave a Reply