whatsappvideo2025 04 24at84108am ezgifcom resize 1745464594 Ul1Q1k

अजमेर के पुरानी विश्राम स्थली के सामने पुष्कर रोड पुलिया के पास कचरे के ढेर में बुधवार देर रात अचानक कचरे के ढे़र में आग लग गई। दमकल ने आग पर काबू पाया। पार्षद ज्ञान सारस्वत ने नगर निगम गोदाम से जेसीबी बुलवा कर चल शौचालयों को मौके से दूर किया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुष्कर रोड पर कचरे के डिपो में बुधवार रात 11 बजे कचरे के ढेर में आग लग गई। इस दौरान कचरे के ढेर के पास बने डिपो में निगम की चल शौचालय वाहन व कुछ बड़े डंपर खड़े थे। इसके बाद जेसीबी को बुलवा कर निगम के चल शौचालय के वाहन आग से दूर किए। इस बीच मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। लोगों ने बताया कि कचरा बीनने वाले कुछ परिवार यहां कच्ची झोंपडियां बनाकर रहते हैं। उनके बीच में हुए विवाद में यहां आग लगा दी गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया। कोई जन हानि नहीं हुई। पढें ये खबर भी… संतों, जननायकों और शहीदों के नाम होंगी प्रमुख सड़कें:चार का नामकरण, सम्भागीय आयुक्त की कमेटी ने दी हरी झंडी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों का नामकरण किया गया है। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी ने नामकरण के इन प्रस्तावों को हरी झंडी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply