करौली जिले में लगातार बारिश के कारण पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध का वर्तमान जलस्तर 258.05 मीटर है। यह अधिकतम स्तर 258.62 मीटर से मात्र 0.57 मीटर कम है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जल संसाधन विभाग ने बांध के गेट नंबर 3 और 4 खोल दिए हैं। इनसे करीब 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। विभाग के अधिकारी लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में पांचना बांध क्षेत्र में 41 एमएम बारिश हुई है। पानी की तेज निकासी से हिंडौन-गंगापुर मार्ग पर स्थित कटकड़ गांव की पुलिया पर तेज बहाव है। इससे वाहन ड्राइवरों और राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। श्रीमहावीरजी में 88 एमएम, मंडरायल में 76 एमएम और करौली में 19 एमएम बारिश हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में औसत बारिश 29.8 एमएम रिकॉर्ड की गई है। जल संसाधन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।