जयपुर के कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में 60वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नातक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा और आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध समिति अध्यक्ष जस्टिस पानाचन्द जैन, निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी और प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर की। छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत नृत्य प्रस्तुति के साथ किया। निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने कहा कि छात्राओं की अपनी रोशनी ही उन्हें मार्ग दिखाएगी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने महाविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास का उल्लेख किया। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन में शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि कर्नल राठौड़ ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलताओं से नहीं घबराना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों को रियल इंटेलीजेंस बताया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारतीयों की ओर देख रही है। डॉ. प्रज्ञा पालीवाल ने कृष्णा तर्वे स्मृति दीक्षान्त व्याख्यान में छात्राओं को खेलों का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान असफलता सहन करना सिखाता है। उन्होंने छात्राओं को सफलता के लिए शॉर्टकट न अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सारिका कौल ने स्नातक अभिनन्दन किया। छात्रा सिद्धी जैन ने अभिनन्दन का प्रतिवचन प्रस्तुत किया।