new project 22 1724677500 K0uK35

किआ मोटर्स ने आज (26 अगस्त) मिडसाइज SUV सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम को नए ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये नया वैरिएंट मौजूदा मैट ग्रेफाइट फिनीश कलर का ऑप्शन है। कार लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर से लैस है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में नए कलर के अलावा इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। केबिन को ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन के साथ डुअल-टोन कलर में तैयार किया गया है। अभी तक यह ट्रिम सिर्फ डार्क ग्रे शेड में अवेलेबल था। किआ सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 19.65 लाख रुपए से शुरू होकर 20.37 लाख रुपए तक जाती है। यह हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, MG हेक्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक को टक्कर देती है।

By

Leave a Reply

You missed