whatsappvideo2024 09 23at84042pm1 ezgifcom resize1 1738832000 BnWtW5

घरेलू नौकर, किराएदार, ड्राइवर, चौकीदार आदि का पुलिस सत्यापन आवश्यक रूप से करवाना होगा। अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बढ़ते अपराध को देखते हुए लोगों से अपील की है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। आस-पास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर पुलिस को सूचना देने की बात भी कही। एसपी राणा ने बताया- देखने में आया है कि घरों/संस्थानों में घरेलू नौकर, किराएदार, ड्राइवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सेल्समेन इत्यादि को बिना पुलिस सत्यापन के रखा जा रहा है जो कि सुरक्षा कि दृष्टि से उचित नहीं है। इस तरह से आप अपने परिवार को खतरे में डाल सकते हैं। आए दिन इन व्यक्तियों द्वारा हत्या, लूट, डकैती, जहरखुरानी, चोरी इत्यादि गम्भीर प्रकृति की आपराधिक वारदात की जा रही है। इस प्रकार के व्यक्ति अलगाववादी, आतंकवादी, समाज विरोधी व राष्ट्र विरोधी तत्वों के रुप में छुपे हो सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे घरेलू नौकरों और किराएदारों का सत्यापन करना अत्यंत आवश्यक हैं। इससे हम अपने परिवार व समाज की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। सत्यापन से हमें इन व्यक्तियों के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलती है।अत: अपने घरों / संस्थानों में रखे जा रहे नौकरों व किराएदारों का पुलिस सत्यापन करवाएं। ऐसे कराएं वेरीफिकेशन राणा ने बताया- राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवश्यक दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र, पते का प्रमाण, पुलिस थाने का नाम-पता व टेलिफोन नम्बर, स्वयं के मोबाइल नम्बर आदि अपने पास जमा करें। पुलिस थाने पर उपस्थित होकर भी आवश्यक दस्तावेजों के ऑफ लाइन पुलिस सत्यापन करवा सकते है। इन व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के नियुक्त ना करें एवं इनकी गतिविधियों पर नजर रखें। अपने थाने की बीट कानिस्टेबल व बीट प्रभारी के संपर्क में रहे और कोई भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त दे ताकि आवश्यक कार्यवाही समय रहते की जा सकें। सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों/संस्थानों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पढें ये खबर भी… भाई बहन से हड़पे 8 लाख रुपए:डिप्लोमा कोर्स का दिया झांसा, पैसे मांगे तो धमकाया, मामला दर्ज मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा कराने का झांसा देकर भाई-बहन से आठ लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने आदर्शनगर थाने में प्राइवेट डॉक्टर व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply