dc158111 957c 489e 915e a708c34e1baf 1738825394

बांदनवाड़ा में लापता एक युवक का शव कुएं में मिला। युवक तीन दिन से लापता था और दो दिन पहले ही परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन के अनुसार- खेत पर काम करते समय पैर फिसलने से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले के अनुसार- बांदनवाड़ा निवासी राजेश पुत्र छोटु सोनगरा खेत पर गया और वापस घर नहीं लौटा। घर वालों ने तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस पर 4 फरवरी को घर वालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार सुबह खेत के कुएं में उसका शव दिखाई दिया। ग्रामीणों व पुलिस ने शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान राजेश के रूप में की गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। घर वालों ने कोई शक नहीं जताया है। उनका कहना रहा कि खेत पर काम करते समय पैर फिसलने से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इनपुट-देवेन्द्र कुमार शर्मा, बांदनवाड़ा

By

Leave a Reply