जयपुर | चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान में कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कृषि उद्यमिता, नवाचार एवं किसानों की भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर व संस्थान के महानिदेशक मुक्तानंद अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत इनक्यूबेशन सेंटर की प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुई। इसके बाद प्रगतिशील किसानों और किसान उत्पादक संगठनों के साथ सीधा संवाद हुआ, जिसमें किसानों की चुनौतियों और सुझावों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस दौरान पीजीडीएम-आईईवी विभाग द्वारा बनाई गई पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

Leave a Reply

You missed