whatsapp image 2024 07 22 at 144245 1721650305 pQTNf6

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने रिफाइनरी में तांबे की तार चुरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चुराए माल को भी बरामद कर लिया है। आरोपी कैंपर के बोनट के नीचे और इंजन के ऊपर छुपा कर ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार रिफाइनरी सिक्योरिटी कंपनी की ओर से सूचना मिली थी कि रिफाइनरी में तांबे की केबिल चोरी हुई है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद व परंपरागत पुलिसिंग से चोर की तलाश शुरू की। वाहनों की चैकिंग के दौरान कैंपर गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी बोनट के नीचे इंजन के ऊपर चुराया 60 किलोग्राम तांबे की केबिल पाई गई। इस पर पुलिस ने एक युवक को डिटेन कर पूछताछ की गई। मामला दर्ज किया गया। पचपदरा थाने के युवक सतीश कुमार पुत्र भंवरलाल निवासी गुलजी का पाना, अकदड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चुराए माल को बरामद कर लिया। चोरी में उपयोग ली गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। आरोपी सतीश की ओर जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल रामाराम, जामीन खान, कॉन्स्टेबल केशाराम शामिल रहे।

By

Leave a Reply

You missed