कोटा थर्मल सुपर पावर प्लांट में देर रात रेलवे यार्ड के पास इंजन डिरेल हो गया। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। पता लगने पर अधिकारियो में हड़कम्प मच गया। आज सुबह से ही अधिकारियों का मौके पर पहुंचना शुरू हुआ। थर्मल की टीम इंजन को वापस पटरी पर लाने के काम में लगी रही। इस दौरान किसी को भी वीडियो फोटो लेने नहीं दिया गया। कॉल हैंडलिंग प्लांट (CHP) के SE आरके मंत्री ने बताया कि देर रात बारिश के कारण पॉइंट पर इंजन (लोकोंमोटिव) डिरेल हो गया। देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। इस कारण व्यवस्था दुरुस्त करने में समय लगा। थर्मल की टीम ने सुबह 11 बजे तक सब ठीक कर दिया। घटना में कोई नुकसान व जनहानि नहीं हुई। थर्मल सूत्रों ने बताया कि रेलवे यार्ड से लोकोंमोटिव के जरिए कोयले को प्लांट तक पहुंचाया जाता है। पहले यहां रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी लगाए जाते रहे है। वर्तमान में एका दुक्का ही रिटायर्ड कर्मचारी लगे है। सम्भवतया अनुभव की कमी के कारण ये घटना हुई है। जांच के बाद की डिरेल होने के असली कारणों का पता लगेगा।