शहर के रानपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर एक व्यक्ति की लाश मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से जानकारी ली। मृतक के बारे में पता नहीं लगा। जिसके बाद शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। हुलिए से व्यक्ति की उम्र 30-40 साल की बीच बताई गई है। रानपुर थाना सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। नेशनल हाइवे 27 पर बारां जाने वाले रोड़ पर एक व्यक्ति अचेत पड़ा है। सूचना पर टीम मौके पर गई। उसकी बॉडी अकड़ी हुई थी। आंखे व मुंह खुला हुआ था। उसने नीले रंग की हाफ बाजू टीशर्ट व काले रंग की पुरानी जिंस पहन रखी थी। जिंस के अंदर पजामा भी पहन रखा था। उसके पास से पहचान सम्बंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। व्यक्ति के दाहिने हाथ में एक सिल्वर रंग की घड़ी बंधी थी,जो बन्द पड़ी थी। दाहिने हाथ की बाजू पर लाल रंग का लच्छा व कलाई पर लाल रंग की धागा बंधा था। दाहिन पैर के टखने व पंजे पर पुराना घाव है जिस पर रूई लगाकर उस पर रेस वायर से बांध रखा था। मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किया जा रहे हैं। आसपास के थाना क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी है।