शहर की रानपुर थाना पुलिस ने राहगीरों से लूट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।तीनों आरोपी कोटा शहर के रहने वाले है। और 20 से 24 उम्र के बीच के है। पूछताछ में आरोपियों ने शहर में अलग अलग जगहों पर 8 लूट की वारदात करना कबूला है। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि 13 जून की रात 11 बजे करीब दो बाइक सवार 4-5 बदमाशों बंधा धर्मपुरा रोड़ के मोड़ पर बाइक सवार को रुकवाया। उसे चाकू दिखाकर 5300 रूपए की नगदी व मोबाइल छीन लिया। फरियादी अजित कुमार ने इस संबंघ में 15 जून को रानपुर थाने में शिकायत दी थी। मुखबीरी व तकनीकी जांच के बाद जुगल किशोर पंकज (20),मोनू साल्वी (22) हाल निवासी हरिओम नगर कच्ची बस्ती थाना महावीर नगर व ललित शाक्यवाल (24) निवासी रोझड़ी थाना आरकेपुरम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया आरोपी रात के समय सुनसान सड़क पर राहगीर को इंतजार करते थे। फिर राहगीर के दिखाई देने पर बाइक लगाकर राहगीर को रोकते। चाकू दिखाकर उनसे रुपए मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे। जांच में रानपुर,अन्नतपुरा, आरकेपुरम, विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में 7-8 लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी लूट के सामान आपस में बांट लेते थे।

Leave a Reply

You missed