mela 1721474390

कोटा नगर निगम की मेला समिति राज्य सरकार ने भंग कर दी है। नई मेला समिति में अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी को बनाया गया है। 19 सदस्य भी समिति में रखे गए हैं। कांग्रेस सरकार के समय भी मेला समिति में कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। तब भी समिति को लेकर विवाद हुआ था। मेला कोटा दक्षिण में भरवाया जाता है। लेकिन मेला भरवाने की कमान कोटा उत्तर मेयर के हाथों में सौंप दी गई थी, इसे लेकर कोटा दक्षिण मेयर राजीव अग्रवाल भी नाराज चल रहे थे। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस समिति में भी महापौर राजीव अग्रवाल को स्थान नहीं दिया गया है। राजीव अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी। गत दिनों कोटा उत्तर महापौर ने कुछ पार्षदों के साथ मेले की गणेश पूजा भी की थी। उस समय भी यह विवाद उठा था। इसके बाद अब सरकार ने आदेश ही जारी कर दिए है। नई समिति में अध्यक्ष विवेक राजवंशी है। सदस्यों में रेखा यादव, गिर्राज महावर, प्रतिभा गौतम, सुमित्रा खींची, विजय लक्ष्मी, प्रर्मिला वर्मा, सोनू धाकड़, विवेक मित्तल, राकेश पुटरा, ज्ञानेन्द्र आमेरा, दिलीप आरोडा, संदीप नायक,आरती शाक्यवाल, सुर्दशन गौतम, योगेश वालिया, योगेन्द्र शर्म, भगवती महावर, बालकृष्ण फौजी को बनाया गया है।

By

Leave a Reply

You missed