टोंक के युवक की जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में संदिग्ध मौत के मामले को लेकर परिजनों को गुस्सा फूट पड़ा। युवक को दफनाने से पहले परिजनों और परिजनों ने जनाजे को कोतवाली थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने युवक की मौत को हत्या बताते हुए गुरूवार रात को यह प्रदर्शन किया। इधर थाने के बाहर लोगों की भीड़ और जनाजा देखकर पुलिस दंग रह गई। थाना इंचार्ज ने लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया और मामले की पूरी पारदर्शिता से जांच करवाने का आश्वासन दिया। इसके करीब आधा घंटे बाद लोग जनाजे को लेकर रवाना हुए और युवक के शव को रीति रिवाज के अनुसार दफनाया गया। युवती के साथ जयपुर घूमने गया था
कोतवाली थाना क्षेत्र के गाडी अड्डा निवासी अकरम हुसैन ने बताया कि उनका बेटा असलम (23) 2 दिन पहले टोंक की ही एक युवती के साथ जयपुर घूमने गया था। इसका पता लगने के बाद युवती के परिजन भी जयपुर पहुंच गए। मारपीट कर छत से फेंकने का आरोप
अकरम ने आरोप लगाया कि युवती के परिजनों ने जयपुर के जयसिंहपुरा स्थित जेडीए कॉलोनी में गुरुवार सुबह असलम के साथ मारपीट कर उसे छत से फेंक दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। बाद में उसे राहगीरों ने जयपुर में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद मैं (असलम का पिता) भी अस्पताल पहुंचा। जहां दोपहर को असलम ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद असलम के शव को गुरुवार रात को टोंक लेकर लाए। रात 10 बजे जनाजा रखकर किया प्रदर्शन
यहां लोगों ने आरोपी हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कोतवाली थाने के बाहर रात करीब 10 बजे जनाजा रखकर प्रदर्शन किया। बाद में कोतवाल भंवरलाल वैष्णव मय जाप्ते के लोगों के बीच मौके पर पहुंचे और उनकी बात सुनी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वैष्णव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में जयपुर की थाना पुलिस को अवगत कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। करीब आधा घंटा बाद लोग जनाजे को लेकर उसे दफनाने के लिए चले गये। हेयर सेलून का काम करता था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक असलम कुछ साल से हेयर सेलून का काम करता था। इसी दौरान इसकी नजदीकी कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से बढ़ी। कुछ माह से असलम टोंक के बाहर रहकर किसी की दुकान पर हेयर सेलून का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि जिस लड़की से उसकी नजदीकियां बढ़ी, उससे मोबाइल पर बातचीत होती थी। असलम 2 दिन पहले टोंक आया था। यहां से बुधवार शाम को युवती को लेकर जयपुर घूमने चला गया। जयसिंहपुरा में युवती के साथ फ्लैट में रुका था
जयपुर में दोनों जयसिंहपुरा में एक फ्लैट में रुके। यह फ्लैट युवती के पिता का बताया जा रहा है, जो बंद पड़ा था। बताया जा रहा है कि लड़की अपने साथ घर से फ्लैट की चाबी लेकर आई थी। उसके बाद असलम गुरुवार सुबह फ्लैट के नीचे लहूलुहान हालात में पड़ा मिला। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। दोपहर को उसने दम तोड़ दिया। मृतक असलम का पिता अकरम हुसैन भी जयपुर में रहकर हेयर सेलून का काम करता है।
