शहर के बड़ीपोल के बाहर कस्तूरबा कॉलोनी में बुधवार को 6 माह का भ्रूण मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस व नगर परिषद की टीम ने भ्रूण को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सुबह करीब 10.30 बजे एक व्यापारी साफ-सफाई के बाद कचरा डालने के लिए गया तो देखा कि एक भ्रूण अवस्था में पड़ा था। जिस पर उसने उसकी सूचना कॉलोनी व अन्य लोगों को दी। इससे मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर कोतवाली एएसआई रामूराम सहित पुलिस टीम व नगर परिषद की टीम पहुंची। जिसने भ्रूण को एक कागज के बॉक्स में डालकर मॉर्च्युरी में रखवाया। डॉ. कानाराम परमार ने बताया कि करीब 6 माह का भ्रूण मिला, जिसका पोस्टमॉर्टम कर पुलिस को सौंप दिया।ए एसआई रामूराम ने बताया कि खाली प्लॉट के आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।