बालोतरा जिले की सिवाना इलाके की स्कूल में चाकू व पेट्रोल से टीचरों पर जानलेवा हमला करने वाले सिरफिरे ने पुलिस पूछताछ में चौकान्ने वाले खुलासे किए है। आरोपी ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए बच्चों व टीचरों को जीवन दाव पर लगा दिया। आरोपी बाबुराम बार-बार घटना घटित कर अपने आप को जिंदा होने का प्रमाण देना चाहता है। आरोपी चाकू व पेट्रोल खरीद कर लाया था।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि खुद का मृत्यु प्रमाण-पत्र बना हुआ है। खुद को जिंदा साबित करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने का प्लान था। पुलिस के अनुसार 19 जुलाई को चुली बेरा ग्राम धारणा के गर्वमेंट मीडिल स्कूल में हेड मास्टर व टीचर के साथ चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी। सिवाना थानाधिकारी सिणधरी, समदड़ी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। हमलावार बाबुराम को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था। चाकूबाजी में स्कूल के कार्यवाहक हेड मास्टर हरदयाल सैनी व अध्यापक सुरेश व पेरेट्स भीखाराम के चोट लगी थी। जिनका इलाज के हॉस्पिटल रवाना किया। हेड मास्टर व टीचर सुरेश ज्यादा चोट आने से एम्स हॉस्पिटल जोधपुर में भर्ती करवाया गया। चाकूबाजी का आरोपी बाबूराम पुत्र पूनमाराम निवासी मिठोड़ा को डिटेन किया गया। इलाक के लिए उप जिला हॉस्पिटल सिवाना लाए वहां पर भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर कर दिया गया। बालोतरा से जोधपुर रेफर किया गया। घटना के बाद मौके पर एसपी और एसपी भी पहुंचे घटना के बाद बालोतरा एसपी कुंदर कंवरिया एएसपी भी मौके पर पहुंचे। उपस्थित लोगों से समझाने कर अपने घर रवाना किया गया। इस घटना पर स्कूल टीचर निर्मला की ओर से पेश रिपोर्ट पर बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया। सोमवार को आरोपी बाबुराम पुत्र पूनमाराम निवासी मिठोड़ा सिवाना को गिरफ्तार किया है। घटना बच्चों के सामने होने के कारण बनाई एसआईटी टीम पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल फोरेंसिक यूनिट का मौका मुआयना करवाकर सबूत जुटाए। घटना स्कूली बच्चों के सामने घटित होने व टीचर से संबधित होने से घटना की गंभीरता के लिए एसपी ने एसआईटी टीम बनाई गई। खुद को जिंदा साबित करने के लिए किए हमला पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृत्यु प्रमाण-पत्र बना हुआ है और मुझे मृत घोषित कर दिया जाएगा। मेरी पत्नी व बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है तथा मेरी जमीन जायदाद को हड़प लेंगे। इसके डर से खुद को जिंदा साबित रखने के लिए बार-बार घटनाएं कर रहा था। आरोपी पहले भी मिठोड़ा में मोबाइल टांवर पर चढ़ गया था। इसके खिलाफ कार्रवाई की गई। स्वंय की पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर चुका है। आरोपी बाबुराम बार-बार घटना घटित कर अपने आप को जिंदा होने का प्रमाण देना चाहता है। गुजरात से आया सिवाना, शराब पीकर पेट्रोल व चाकू लेकर स्कूल घुसा आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 10-15 दिन पहले रोजगार की तलाश में करजन, गुजरात गया। काम नहीं मिलने पर 18 जुलाई को शाम को बस से रवाना हुआ था। रास्ते में पेट्रोल व चाकू खरीदा। 19 जुलाई को सुबह सिवाना बस स्टैड पर उतरा। आरोपी ने सिवाना शराब ठेके से शराब लेकर पी। दोपहर को सिवाना से वाया पादरू सिणधरी जाने वाली बस में बैठा। आरोपी को खुद को आग लगाने और प्रशासन को धमकी देने का था प्लान आरोपी बाबुराम ने बताया कि प्लानिंग यह थी कि घर जाकर पानी की टंकी के पास छुपकर बैठ जाऊंगा और रात या सुबह के समय प्रशासन को खुद को आग लगाने की धमकी दे संकू। गांव उतरा स्कूल देख प्लानिंग बदली बाबूराम बस के चुली बेरा पहुंचने पर स्कूल के सामने बस से उतरा तो उस समय आरोपी बाबुराम के दिमाग में आया कि स्कूल बच्चों को बंधक बनाकर प्रशासन पर दबाव बनाऊं। उसी समय आरोपी बाबुराम स्कूल में एक क्लास रूप में घुस गया। आरोपी ने बच्चों व अध्यापकों को बंधक बनाने का प्रयास किया। कमरे से बाहर निकलने के लिए हेड मास्टर हरदयाल व टीचर सुरेश सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। कार्रवाई में पादरू चौकी कांस्टेबल विक्रमसिंह, सिवाना डीएसपी रघुराम और सिणधरी कांस्टेबल जोगेंद्र कुमार शामिल रहे।