हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को राजस्थान रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार यादव की मौत हो गई, जबकि 10 सवारियां घायल हो गए। 8 साल के बच्चे समेत 3 लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं। कुछ घायलों को तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बस में कुल 34 यात्री सवार थे। यह हादसा गुरुग्राम से जयपुर जाने वाली सड़क पर सुबह करीब 9 बजे हुआ। बस कंडक्टर की जुबानी, हादसे की पूरी कहानी… टक्कर मारने के बाद बस पलटी, चीख-पुकार मची
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यातायात प्रभावित, पुलिस ने सड़क से हटाए वाहन
पुलिस के अनुसार हादसे की सटीक वजह जानने के लिए जांच जारी है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और कार को हटाकर यातायात बहाल किया। दिल्ली से सीकर जा रही थी बस
यह बस राजस्थान के सीकर डिपो की है, जो दिल्ली के सराय काले खां से सुबह 6 बजे चली थी। बस धौलाकुआं, गुरुग्राम होते हुए सीकर की तरफ जा रही थी। बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के पास बस पहुंची तो हादसा हो गया। बच्चे के सिर में लगी है गंभीर चोट
घायल व्यक्तियों में से एक व्यक्ति अशोक कुमार यादव हेड कॉन्स्टेबल दिल्ली पुलिस को फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों में एक अंशु कुमार (8) नाम का बच्चा है, जिसके सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे प्रकाश हॉस्पिटल में वेंटिलेशन पर भर्ती किया गया है। इसके अलावा विनोद कुमार और मोनिका को हल्की-फुलकी चोट लगी है जो कि प्रकाश हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इसके अलावा हरीश नाम के एक व्यक्ति को भी हल्की चोट आई थी, हालांकि उसे दवाई देकर डिस्चार्ज कर दिया गया। *************** सड़क हादसे की ये खबर भी पढ़ें… महेंद्रगढ़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, युवक गंभीर घायल, ड्यूटी से लौट रहा था, ड्राइवर फरार महेंद्रगढ़ में निजी कंपनी से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे एक व्यक्ति को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल ने अपना इलाज रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में करवाया।शिकायत के आधार पर अटेली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply