81c48bd7 b4d0 4688 bd52 9c5fb24cf6451721719540894 1721727705 sMzOcw

चौरासी थाना क्षेत्र के रंगेला फला डामोर गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घर से 500 मीटर दूर जंगल में शव लटका हुआ था। मृतक अपने घर में इकलौती संतान थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौरासी थाने के एएसआई छतरसिंह ने बताया- रंगेला फला डामोर निवासी धुलेश्वर पुत्र हाजा डामोर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- सोमवार शाम को उसका बेटा कमलेश डामोर (18) और परिवार के अन्य लोग खेतों में काम कर रहे थे। इसके बाद कमलेश डामोर कहीं निकल गया था, जो वापस घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो गांव के जंगल में एक पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं, मंगलवार सुबह पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था, जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

By

Leave a Reply