whatsappvideo2024 07 18at152846 ezgifcom resize 1 1721296957 lIGRFD

बाड़मेर में गोचर भूमि पर बकरी चरा रहे 52 साल के व्यक्ति पर उसके चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके के आकोड़ा गांव में गुरुवार दोपहर में हुई। आरोपी वारदात के बाद कार से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को डिटेन किया है। आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें निकली हैं। दो दिन पहले गोचर भूमि को लेकर चचेरे भाइयों में आपसी विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार चौहटन के आकोड़ा गांव निवासी फतेह सिंह (52) पुत्र रुघसिंह गुरुवार को बकरियों को चराने के लिए गोचर की भूमि पर ले गया। दोपहर 1 बजे कार में सवार होकर उसके चचेरे भाई सवाई सिंह, लाल सिंह राम सिंह सहित करीब 10-12 लोग लाठी, डंडों और कुल्हाड़ियों से लैस होकर आए। सभी ने फतेह सिंह पर हमला कर दिया। फतेह सिंह के चिल्लाने की आवाज सुन लोग मौके की तरफ दौड़े। उन्हें आता देख सभी लोग कार से मौके से भाग गए। गंभीर हालात में फतेह सिंह को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। घटना स्थल से सबूत जुटाए गए। पुलिस ने वहां से लाठी-डंडे भी बरामद किए हैं। एएसपी जसाराम बोस ने बताया- पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। फिलहाल दो लोगों को डिटेन किया है। शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। मृतक और हमलावार चौथी पीढ़ी में भाई हैं। शुरूआती पूछताछ में गोचर भूमि पर मवेशी चराने की बात को लेकर विवाद था। दो-तीन पहले आपस में विवाद हो चुका है। मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एफएसएल टीम पहुंची घटना स्थल पर पुलिस की अलग-अलग टीमें पहुंचकर मौके से सबूत जुटा रही है। वहीं चौहटन डीएसपी कृतिका यादव, चौहटन थानाधिकारी पदमाराम सहित मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। हॉस्पिटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठे हो गए। पुलिस की अलग-अलग टीमें शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।

By

Leave a Reply

You missed