7 1741966752 M6NDha

राजसमंद में मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम चारभुजा नाथ मंदिर में आज से फागोत्सव शुरू हुआ। जो आगामी 14 दिनों तक चलेगा। राजसमंद के तीन प्रसिद्ध कृष्ण मंदिरों में से दो मंदिर श्रीनाथजी मंदिर ओर द्वारिकाधीश मंदिर में आज डोलोत्सव के साथ पिछले सवा महीने से चल रहे फागोत्सव का आज समापन हुआ। अब दोनों मंदिरों में गुलाब अबीर की सेवा नही होगी। वही गढ़बोर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में धुलेंडी के साथ ही फागोत्सव शुरू हुआ। इस दौरान कस्बे में मेले सा वातावरण रहता है ओर मंदिर में हर तरफ गुलाल अबीर दिखाई देती है। मंदिर में प्रभु चारभुजा नाथ की बाल प्रतिमा को निज मंदिर से बाहर पधराकर सोने व चांदी की पालकी में बिराजित कर झुला झुलाया गया। इस दौरान पुजारी परिवार द्वारा भी ठाकुरजी के सम्मुख हरजस गान गाए गए। मंदिर में प्रतिदिन दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक यही क्रम चलता है। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। मंदिर में हर तरफ गुलाल अबीर उड़ती देखी ओर श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के संग होली का आनन्द लिया। मंदिर में फागोत्सव 28 मार्च तक चलेगा। जहां देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे ओर फागोत्सव का आनंद लेंगे।

By

Leave a Reply

You missed