whatsapp image 2025 06 22 at 35845 pm 1750589159 eIgjic

भारतीय सीए संस्थान के 77वें स्थापना दिवस (1 जुलाई) के उपलक्ष्य में ICAI जयपुर शाखा की ओर से 16 जून से शुरू हुए कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार सुबह ‘रन फॉर ICAI’ का आयोजन हुआ। दौड़ की शुरुआत जयपुर ब्रांच परिसर से हुई, जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और सीए स्टूडेंट्स ने मिलकर 4 किलोमीटर का रूट पूरा किया। गांधी सर्किल और कॉमर्स कॉलेज होते हुए रेस दोबारा ब्रांच परिसर पर ही खत्म हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए सतीश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने मौजूद सीए सदस्यों और छात्रों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि यह दौड़ संस्था की एकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने भी आयोजन की सराहना की और बताया कि ऐसे आयोजन सीए समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली और सहयोग की भावना से जोड़ते हैं। जयपुर शाखा अध्यक्ष सीए विकास यादव और सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि ‘रन फॉर ICAI’ केवल दौड़ नहीं, बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच हेल्दी माइंडसेट, पॉजिटिव लाइफस्टाइल और टीम भावना को बढ़ावा देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें सीए प्रोफेशन की रूटीन लाइफ में नई ऊर्जा भरती हैं। कार्यक्रम के संयोजक सीए अंशुल आगीवाल ने बताया कि दौड़ से पहले जुम्बा डांस सेशन हुआ, जिसमें सभी सदस्यों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। आयोजन में 400 से ज्यादा सीए सदस्य और छात्र शामिल हुए। ICAI स्थापना दिवस पर 1 जुलाई को जयपुर ब्रांच परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर और निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

You missed