jkk 1738827501 uV8Wyv

जवाहर कला केंद्र की ओर से तीन दिवसीय संगीत संध्या ‘सुमिरन’ का आयोजन किया जाएगा, जिसे महान गजल गायक जगजीत सिंह को समर्पित किया गया है। यह संगीतमयी श्रृंखला 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगी, जिसमें गजल, गीत और भजनों की रसधार बहेगी। इस आयोजन में प्रसिद्ध गजल और भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान 7 फरवरी को जावेद हुसैन और डॉ. बबीता गजल गायन प्रस्तुत करेंगे। 8 फरवरी को मोहम्मद वकील अपनी सुरमयी गजलों से समां बांधेंगे और 9 फरवरी को संजय रायजादा व दीपक माथुर गीत एवं भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का आयोजन जेकेके के मध्यवर्ती सभागार में शाम 6:30 बजे से होगा।

By

Leave a Reply