जनता आंदोलन समिति ने चौबुर्जा स्थित बिहारी जी मार्ग पर गड्ढ़ों को भरवा दिया है, साथ ही उक्त मार्ग पर ट्रैफिक कन्ट्रोल करने के नाम पर जो लोहे की गाटर लगा रखी थी, जिसकी वजह से टू व्हीलर भी निकलना मुश्किल था व आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं थी, उस गाटर को भी हटवा दिया। जिससे जनता को राहत मिले। संयोजक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पास में ही जूस वाले ने ट्रैफिक पुलिस की बैरिकेडिंग स्थायी रूप से दुकान के साइड वाले रोड पर लगाकर रोड जाम कर रखा था तथा कचरा पात्र भी रख रखा था। उसे भी हटाकर रास्ता खुलवा दिया। जिससे कि परिक्रमा के लिए आने वाले लोगों को परेशानी न हो। साथ ही फतेहगढी के सामने बिहारी जी मार्ग पर जिन गड्ढों में पानी भरा रहता था, उन गड्ढों को भी भरवा दिया। जिस रोड पर पानी आता था, उस नाली को भी बंद करवा दिया। जिससे गंदा पानी रोड पर न आए। इन गड्ढों को भरने में चौबुर्जा के व्यापारी देवीराम, अप्पन और अन्नू ने सहयोग किया।