जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान सामने आए मामलों का अच्छे तरीके से हल करवाने के निर्देश दिए हैं। वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में जनसुनवाई के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, जनसुनवाई में जो भी मामला सामने आए अधिकारी उसका हल पंद्रह दिन में करें। इसके बाद वे खुद इसकी समीक्षा करेंगे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं का हल हो। जनसुनवाई में 80 मामले सामने आए। वीसी के माध्यम से जुड़े मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रकरणों की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण रूप से निस्तारण किया जाए। अधिकारियों को दिए निर्देश जिला कलक्टर ने पट्टा निरस्त करने के प्रकरण में सादुलशहर एसडीएम और मदेरां के वाटर वर्क्स डिग्गी निर्माण में लापरवाही की शिकायत पर एसई पीएचईडी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। सूरतगढ़ के सिंचाई विभाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिये सिंचाई विभाग के अधिकारी, लालगढ़ के रास्ता विवाद प्रकरण में कार्यवाही के लिये एसडीएम और श्रीकरणपुर क्षेत्र में श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिए गए।
