86ce5cb8 0f93 4d52 b6cd d7149f02ad0d 1752166130351

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शुक्रवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चौधरी सुबह 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां प्रदेशभर से आए कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से वे कांस्टीट्यूशनल क्लब जाएंगे। वहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सम्मेलन का मुख्य आयोजन सुबह 11 बजे बिड़ला सभागार में होगा। चौधरी पार्टी की नीतियों और आगामी रणनीतियों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान एक जनहितैषी प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। RLD राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता शामिल होंगे। इनमें राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, राजस्थान प्रभारी मलूक नागर, यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार जाटव प्रमुख हैं। भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, बिजनौर सांसद चंदन चौहान गुर्जर और युवा RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी भी मौजूद रहेंगे। अवाना ने सभी कार्यकर्ताओं और आमजन से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे RLD की नीतियों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply