dghghfg 1750052256 8QiSFg

जयपुर की होटल में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने धोखे से बुलाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर डराने-धमकाने के साथ मारने की धमकी दी। जालूपुरा थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI माया मीणा कर रही है। पुलिस ने बताया- शास्त्री नगर की रहने वाली 28 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ समय पहले उसकी आरोपी से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों की आपस में बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान आरोपी ने मिलने की कहा। 15 जून को मिलने के बहाने आरोपी ने उसे बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी परिचित धोखे से विवाहिता को जालूपुरा इलाके में स्थित एक होटल में ले गया। कमरे में अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर डरा-धमकाने के साथ मारने की धमकी देकर रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। जालूपुरा थाने में पीड़ित विवाहिता ने शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply