fghfg 1750502564 mXvYXZ

जयपुर के तालाब में शनिवार सुबह एक नाबालिग लड़के की डूबने से मौत हो गई। वह बहनों के साथ घर से बकरियां चराने घर से निकला था। तालाब के पास से निकलते समय पैर फिसलने से वह पानी से गिरकर डूब गया। कोटखावदा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। SHO (चाकसू) भरतलाल ने बताया- हादसे में कोटखावदा के महाराजपुरा गांव के रहने वाले रितेश (12) पुत्र रमेश मीना की मौत हो गई। वह सुबह अपनी बहनों के साथ बकरियां चराने के लिए घर से निकला था। सुबह करीब 11:30 बजे भैंरू बाबा की तलाई के पास गया था। तालाब के पास से निकलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। तालाब में भरे पानी में गिरकर रितेश डूबने लगा। रितेश को डूबते देखकर बहनों से शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों के साथ ही कोटखावदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में डूबे रितेश के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सीएससी चाकसू की मॉर्च्युरी भिजवाया।

Leave a Reply

You missed