अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने समाज को एकजुट करने के प्रयास में एक और कदम बढ़ाया। रविवार को जयपुर के सुभाष नगर स्थित अभिनंदन सामुदायिक केंद्र में स्नेह मिलन कार्यक्रम किया। इसमें समाज से जुड़े तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ब्राह्मण संगठनों से जुड़े तमाम लोगों के अलावा सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने इस कार्यक्रम में एकजुटता दिखाई और समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गया। महासंघ के शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित समारोह में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विधायक शर्मा ने समाज की मेधावी प्रतिभाओं और उल्लेखनीय सेवा के लिए चयनित लोगों को सम्मानित किया। विधायक शर्मा ने कहा- ब्राह्मण समाज की शक्ति राष्ट्र की अभिव्यक्ति है। विप्र समाज वसुदेव कुटुंबकम् और संगच्छध्वं संवदध्वं की अवधारणा पर आधारित है। शर्मा ने आगामी अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया। मोबाइल से दूरी बनाकर रहें स्टूडेंट्स
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष (सांगानेर विधानसभा) प्रमोद कुमार पाठक ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा- मोबाइल से दूरी बनाकर ही बेहतर जीवन की रचना की जा सकती है। वैसे तो मोबाइल बहुत काम की चीज भी है। पर आज की युवा पीढ़ी उसे पहचानने में चूक कर जाती है। प्रमोद पाठक ने अपने परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे दो बेटे हैं। मैंने इन दोनों बेटों को 12वीं कक्षा पास करने के बाद मोबाइल दिया। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हों या साइट्स। ऐसी आपत्तिजनक चीजें इन साइट्स पर आ रही हैं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी भटकाव के रास्ते पर जा रही है। राष्ट्र और समाज को आगे बढ़ाने में लगाएं ऊर्जा
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष (सांगानेर विधानसभा) प्रमोद कुमार पाठक ने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि हमें अपनी ऊर्जा कैरियर बनाने, राष्ट्र और समाज को आगे बढ़ाने में लगानी चाहिए। यही हमारा धर्म है। पाठक ने सीएम भजनलाल शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा- मैं सौभाग्यशाली हूं कि समाज ने मुझे सांगानेर विधानसभा की जिम्मेदारी दी है। यह विधानसभा सीएम भजनलाल शर्मा का क्षेत्र है। सीएम के नेतृत्व में न सिर्फ सांगानेर विधानसभा में विकास के काम हो रहे हैं, बल्कि प्रदेश के तमाम इलाकों में जनहित के काम चल रहे हैं। सीएम के करनी और कथनी में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने जो-जो वादे किए, वो एक-एक कर पूरे किए जा रहे हैं। प्रमोद पाठक ने सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जो हर पल जनता की सेवा को तत्पर रहते हैं। समाज को एकजुटता का संदेश दिया
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक सुभाष जोशी, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंकज जोशी, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मनोहर, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष (सांगानेर विधानसभा) प्रमोद कुमार पाठक, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के उपाध्यक्ष (जयपुर ग्रामीण) गिरीश शर्मा, सांगानेर विधानसभा के महासचिव हेमंत अवस्थी, जयपुर जिला युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष शिवम पाठक, सांगानेर विधानसभा मंत्री विजय शर्मा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमोद कुमार पाठक ने अवनीश शर्मा को सचिव पद पर नियुक्त करने की घोषणा की और समाज की एकजुटता का संदेश दिया। पंकज जोशी ने समाज के सभी बंधुओ से निवेदन किया कि हम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गोपाल शर्मा लोगों के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं। समारोह में समाज के ऐसे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनका भव्य स्वागत किया गया। सांगानेर विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाठक ने अपनी पूरी कार्यकारिणी को साथ लेकर एकजुटता और राष्ट्रीयता संगठन को मजबूत किस प्रकार से रखना है का मैसेज दिया। उन्होंने युवाओं को एक नई ऊर्जा और चेतना देने का प्रयास किया।
