new project 15 1721893176 kW95Lc

ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म जिरोधा में अब इन्वेस्टर्स फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। कंपनी ने बीते दिन बुधवार को कहा कि अब भारत में रहने वाले निवेशकों से डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि अकाउंट ओपन करने की ऑनबोर्डिंग प्रोसेस अब पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है, इसलिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है। पहले डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आधार के जरिए ई साइन करने की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ऑफलाइन प्रोसेस थी। इसलिए कंपनी अकाउंट ओपनिंग का चार्ज लेती थी। 2016-17 तक ई-साइन की प्रोसेस नहीं थी
कंपनी ने कहा,’जब हमने जिरोधा की शुरुआत की थी, तो हमने जानबूझकर दो कारणों से अकाउंट खोलने का चार्ज लगाने का फैसला किया था। 2016-17 तक कोई आधार या ई-साइन की प्रोसेस नहीं थी। अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस पूरी तरह से ऑफलाइन थी, जिसका मतलब इसमें लागत शामिल थी। इसलिए हमें लागत को कवर करने के लिए अकाउंट ओपनिंग चार्ज लगाना पड़ा था।’ हालांकि, ग्रो, एजेंल वन सहित कई ट्रेडिंग प्लेटफार्म में पहले से ही फ्री में डीमैट अकाउंट ओपन हो रहे हैं। देश में पिछले 6 साल में 5 गुना बढ़े डीमैट अकाउंट
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आकड़ों के मुताबिक, पिछले 6 साल में डीमैट अकाउंट की संख्या 5 गुना बढ़ी है। साल 2019 में 3.6 करोड़ अकाउंट थे, जो अब बढ़कर 15.1 करोड़ हो गई है। जीरो ब्रोकरेज सर्विस को बंद कर सकता है जिरोधा
जिरोधा ‘जीरो ब्रोकरेज फ्रेमवर्क’ खत्म कर सकता है, या फ्यूचर्स और ऑप्‍शंस (FO) की ट्रेडिंग फीस बढ़ा सकता है। जिरोधा के को फाउंडर और CEO नितिन कामत ने हाल ही में ये संकेत दिए थे। मार्केट रेगुलेटर SEBI के नए सर्कुलर के कारण ऐसा हो सकता है। नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा था- सेबी ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है। उसमें कहा गया है कि स्टाक एक्सचेंज जैसी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) को 2 अक्टूबर 2024 से लगाए जाने वाले चार्ज को ‘लेबल के अनुसार’ लगाना होगा। इस सर्कुलर का असर न केवल ब्रोकर्स पर बल्कि ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स पर भी पड़ेगा। पूरी संभावना है कि जीरो ब्रोकरेज स्ट्रक्चर को छोड़ना होगा या फिर FO ट्रेड के लिए ब्रोकरेज बढ़ाना होगा। पूरी इंडस्ट्री में ब्रोकर्स को भी अपनी कीमतों में बदलाव करना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… यह भी पढ़ें…. जिरोधा में एक ही अकाउंट से कर सकेंगे इक्विटी-कमोडिटी ट्रेडिंग: जानें इसे एक्टिवेट करने की प्रोसेस, फाउंडर बोले- इश्यू को हल करने में काफी समय लगा जिरोधा में अब कमोडिटी ट्रेड के लिए अलग से अकाउंट बनाकर उसमें पैसा ऐड करने की जरूरत नहीं है। निवेशक अपने मौजूदा इक्विटी अकाउंट के अमाउंट को यूज करके कमोडिटी में खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी के फाउंडर और CEO नितिन कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसके बारे में जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने ने लिए क्लिक करें…

By

Leave a Reply

You missed