जयपुर | हाथोज स्थित एमआरएम स्पोर्ट्स एकेडमी में सोमवार को जीसीएल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हवामहल विधायक एवं हाथोज धाम पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन व स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित होने का संदेश दिया। प्रतियोगिता का पहला मैच रॉयल सिटी और एचटू फिटनेस के बीच खेला गया, जिसमें एचटू फिटनेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रनों से जीत दर्ज की। आयोजन समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टूर्नामेंट में 18 टीमें भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता 7 दिन तक चलेगी।

Leave a Reply