जयपुर | झालाना स्थित अरण्य भवन के पास सोमवार को सुबह बीसलपुर की प्रेशर लाइन में लीकेज हो गई। इससे 2 घंटे में हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया। अधिकारी समय रहते नहीं पहुंचे, इसलिए लीकेज 12 बजे बाद सही किया गया। {तेज फव्वारे से पानी सड़क पर आ रहा था, इसके चलते लोग वहां रुक गए। इसके चलते ट्रैफिक भी जाम हो गया। {पीएचडी अधिकारियों का कहना है कि लाइन में प्रेशर बन जाता है। यह प्रेशर वाल के जरिए निकलता है। सोमवार को प्रेशर बनने से पानी पाइपलाइन से लीकेज हो गया।