82fb114f bbc7 4d46 b3c4 8b03724fa25d1752483597517 1752484697 v4B3gs

झालावाड़ में तीन दिन पहले दो सांडों की लड़ाई के दौरान कपिल शर्मा नामक युवक की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में सोमवार को पूर्व सभापति मनीष शुक्ला के नेतृत्व में लोगों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मनीष शुक्ला ने कलेक्टर को बताया कि इस घटना से समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए। शुक्ला ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नंदीशाला खोलने की मांग की। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में पवन जैन, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, लालचंद रेगर, जितेंद्र पंचोली, सुरेश शुक्ला, प्रकाश व्यास, श्रीलाल गौतम, चंद्रप्रकाश शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply